Kagiso Rabada traps Rohit Sharma plumb in front, umpire gives it out, Rohit goes for the review and the replays show the ball was clipping the bails, so the umpire's decision is retained. R Ashwin’s four-wicket haul and Ishant Sharma’s 3/46 helped India restrict South Africa to 335 on Day 2 of the second Test at Centurion on Sunday. In reply, the visitors have recovered well after the early dismissals of KL Rahul and Cheteshwar Pujara. South Africa went from the comfort of 246-3 to 269-6 in the last 10 overs before stumps on Day 1.
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 335 रन बनाये। इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिये हैं। टीम का चौथा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित 10 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करने आये। इस दौरान राहुल महज 10 रन बनाकर मॉर्ने मोर्कल की गेंद पर कैच आउट हो गये। राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आए। लेकिन वो पहली ही गेंद पर रन आउट हो गये।